महापौर ने लिया सिंदई व मोहड में निर्माण कार्यो का जायजा, विद्यार्थियो को पेयजल मुहैया कराने मोहड स्कूल में टंकी लगाने के दिए निर्देश…..

राजनांदगांव 21 जून। निगम सीमाक्षेत्र के वार्डो में साफ सफाई एवं निर्माण कार्य निरीक्षण की कडी में महापौर मधुसूदन यादव ने आज निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य सावन वर्मा, सिंदई के पार्षद व उप नेता प्रतिपक्ष मुकेश साहू, पार्षद कमलेश बंधे व मनोहर यादव तथा वार्डवासियों के साथ सिंदई एवं मोहड में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लेकर समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किए।

महापौर श्री यादव मोहड के मटियाखार में डब्लू.एम.एम. रोड निर्माण तथा सिंगदई मुक्तिधाम रोड में सीमेंटिकरण कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेजी लाने संबंधित अधिकारी से कहा। उन्होंने कहा कि सीमेटिकरण में पानी तराई का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने मोहड के प्रायमरी व मीडिल स्कूल का निरीक्षण कर समतलीकरण कार्य की धीमी गति पर कहा कि चुकी स्कूल प्रांरभ हो चुका है, अतः मैन पावर बढ़ाकर कार्य जल्द पूर्ण करे। उन्होने स्कूल में पेयजल व्यवस्था नही होने की शिकायत पर विद्यार्थियो को पेयजल मुहैया कराने सिंटेक्स टंकी लागने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए और प्रभारी अधिकारी कार्य की सत्त मानिटरिंग करे।

निरीक्षण के दौरान वार्ड के अलख चंद्राकर, गिरधर साहू, फागु साहू, जितेन्द्र साहू, जागृत साहू, पवन साहू, ईश्वर साहू, गणेश्वर साहू, विजय मेश्राम, अशोक गौतम, गिरधारी साहू, आनंददास हिरवानी, राकेश साहू, गीतेश्वर श्रीवास, हेमंत निषाद व शिव निषाद ने महापौर यादव का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्य जल्द पूर्ण कराने कहा।