
राजनांदगांव 01 जनवरी। महापौर मधुसूदन यादव ने कलेन्डर नववर्ष के अवसर पर समस्त नगरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। नववर्ष के शुभ आगमन पर उन्होंने शहर की आराध्य देवी माता शीतला के दरबार में पूजा-अर्चना कर नगरवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि राजनांदगांव सदैव खुशहाल रहे, नगर में विकास की गंगा निरंतर प्रवाहित हो तथा समाज में सौहार्द, प्रेम एवं परस्पर भाईचारे की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि, यह नया साल सभी नागरिकों के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आये और आप सभी मिल-जुलकर शहर को आगे बढ़ाने में सहयोग करें तथा इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में टाॅप 10 में स्थान बनाने अपना सुझाव व सहयोग प्रदान करें, ताकि हमारा शहर स्वच्छ एवं सुन्दर बन सके।
महापौर श्री यादव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं हमारे यशस्वी विधायक डॉ. रमन सिंह के सतत् मार्गदर्शन एवं प्रयासों से शहर सहित हमारा प्रदेश देशभर में विकास और प्रगति की अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, प्रभारी मंत्री गजेन्द्र यादव तथा सांसद संतोष पांडे के सहयोग एवं मार्गदर्शन से इस वर्ष भी राजनांदगांव को विकास की ओर अग्रसर करने कार्य करेंगें।
