महाराष्ट्र तक का सफर हुआ आसान,सड़क का काम हुआ पूरा……

मोहला। वनांचल में सड़कों का काम पूरा हो जाने के बाद महाराष्ट्र तक का सफर अब पूरी तरह से आसान हो गया है। अब आमजनों को आवाजाही में हो रहीसमस्या से निजात मिल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार।Nh930 झलमला शेरपार कोहला पैकेज वन का काम मई 2024 में पूर्ण हो चुका है । पहले सड़क की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि वाहनों की बात तो दूर पैदल भी चल पाना कठिन था, लेकिन काम का टेंडर होने के बाद कम्पनी ने सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। अभी पैकेज 2 का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।शेष काम जल्दी पूरा होगा इस तरह की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही गढ़चिरौली तक आवाजाही में अब पूरी तरह से सहूलियत होगी।