
राजनांदगांव 26 जून। नगर निगम द्वारा गौरव पथ रोड में मेजर ध्यान चंद जी के साथ दो अन्य हाकी खिलाडियों की मूर्ति स्थापित की गई है। जिसमें से मेजर ध्यानचंद जी के बाजू छोटी मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। जिससे शहर के खिलाडियों में आक्रोश है।
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर निगम आयुक्त अतुल विश्वकार्म ने थाना प्रभारी बसंतपुर थाना को अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने एफ.आई.आर. दर्ज करने पत्र प्रेषित किया है। उन्होने कहा है कि संबंधित का यह कृत्य न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुचाने वाला है बल्कि नगर की समाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल भावनााओ को ठेस पहुचाने वाला है। इस घटना से आम नागरिको में आक्रोश एवं असंतोष की भावना उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा है कि ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध कडी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे इस प्रकार के अपराध में अंकुश लग सके।