
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 28 सितंबर। महाराष्ट्र के दो आरोपियों को 102 लीटर अवैध महुआ शराब की तस्करी करते रंगे हाथों पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के कुशल नेतृत्व में थाना-चिल्हाटी पुलिस द्वारा सुध्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में 28.09.2025 को मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी 01. नवेल सिंह गोटा पिता चमार सिंह उम्र 30 साल 02. राहुल गोटा पिता लक्ष्मण गोटा उम्र 21 साल दोनों साकिन मुलेटीपदीकसा थाना कोरची जिला गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) को एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 यू 6259 में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल पर रखे दो जूट बोरा के अंदर 04 पारदर्शी प्लास्टिक पालिथिन झिल्ली में 14-14 लीटर जुमला 56 लीटर कच्ची महुआ शराब, तथा एक हरा एक पीला खाद के प्लास्टिक बोरी में प्रत्येक में पारदर्शी प्लास्टिक पालिथिन झिल्ली के में एक एक पैकेट जिसमें 14-14 लीटर भरी हुई कुल 28 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा एक नीला रंग के पिट्टू बैग के अंदर दो पैकेट पारदर्शी प्लास्टिक पालिथिन झिल्ली में कच्ची महुआ शराब प्रत्येक में 09-09 लीटर कुल 18 लीटर कुल 102 लीटर कीमती 20400/-रूपये को समक्ष गवाह के शीलबंद किया गया है एवं 02. हीरो स्प्लेडर काला रंग का क्रमांक सीजी 08 यू 6259 कीमती 80000/-रूपये कुल जुमला-100400/-रूपये मिला को समक्ष गवाह के विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना आरोपीगण के परिजन को दिया जाकर आरोपीगण को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।