
राजनांदगांव 22 नवंबर। सट्टा पट्टी लिखने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें एक ज्वेलर्स दुकान के संचालक द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा का खेल खिलाया जा रहा था। आरोपी से 01 नग मोबाईल एवं नगदी रकम जप्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले मेें चल रहे अवैध शराब बिक्री, जुआ, सटटा पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण नामदेव के नेतृत्व में मुखबीर द्वारा हेमलता ज्वेलर्स सोमनी के संचालक विवेक सोनी अपने दुकान में अंको पर रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का सट्टा नामक खेल खिला रहा है की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के गवाह तलब कर मुखबीर के बताये अनुसार हेमलता ज्वेलर्स सोमनी पहुॅचकर रेड कार्यवाही किया जहाॅ दुकान के *संचालक विवेक सोनी पिता स्व0 नरेश सोनी उम्र 33 साल निवासी ग्राम टेडेसरा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव (छ0ग0) अपने मोबाईल से अंको पर रूपये पैसे दांव लगाकर हार जीत नामक सट्टा खेल खिलाते मोबाईल विवो वाय 100 कंपनी में मोबाईल में व्हाटसअप के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते मिला गवाहो के समक्ष मोबाईल फोन किमती 10000/-रूपये, एवं नगदी रकम 400/-रूपये को बरामद कर जप्त किया गया मौके पर आरोपी विवेक सोनी द्वारा उक्त सट्टा पट्टी को व्हाट्सअप के माध्यम से अन्य व्यक्ति को देना बताया, मामले में आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से 21/11/25 को गिरफ्तार कर थाना सोमनी में अपराध क्रमाॅक 259/2025 धाराः-छ0ग0 जुआ प्रति. अधि. की धारा 7(1) कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी मो0 नं0 के धारक दीनूराम सेन पिता ईश्वर राम सेन उम्र 32 साल निवासी बैगाटोला थाना सोमनी जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को सायबर सेल के मदद से पता तलास कर 22/11/25 को गिरफ्तार कर सूचना परिजन को दिया गया है। मामला अजमानतीय होने से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेस किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि राजू मेश्राम, प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, आर0 जी शंकर राव, बिरेन्द्र मंडावी, आरक्षक दिनेश वर्मा, आरक्षक टुमन एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।
