मोर गांव-मोर पानी अभियान के तहत ग्राम पदुमतरा में प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

राजनांदगांव 03 जून 2025। जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए शासन के मोर गांव-मोर पानी अभियान के तहत प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम पदुमतरा संकुल के 32 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम संगठन के पदाधिकारी, एनआरएलएम (बिहान), करारोपण अधिकारी, क्षेत्रीय समन्वयक (बिहान), सीएलएफ, कृषि सखी, पशु सखी एवं समुह के सदस्यों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार तथा सहायक नोडल अधिकारी श्रीमति पिंकी देवांगन द्वारा जल संरक्षण के लिए प्रोजेक्टर के माध्यमों से पानी की संरक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें जल संरक्षण के लिए बनाए जाने वाले विभिन्न संरचनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीला सिन्हा, अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जनपद पंचायत मनीष कुमार साहू एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्रीमती चन्द्रकला कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।