मोहरा माघी पुन्नी मेला ट्रैफिक एडवायजरी जारी…

राजनंदगांव 4 नवंबर/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहरा माघी पुन्नी तीन दवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां आम जनता के लिए राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुचारू रूप से आवागमन के लिए परिवर्तित मार्ग तय किए गए हैं।

दिनांक 04, 05 एवं 06.11.2025 को मोहारा में मंडई मेला देखने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से अत्यधिक संख्या में आने की सम्भावना है। जिससे बहुत भीड़-भाड़ की स्थिति होने की संभावना है। आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी दिनांक 04.11.2025 को शाम से दिनांक 06.11.2025 के रात्रि तक के लिए जारी किया गया है। जो निम्नानुसार है-

ऽ मोहारा मंडई मेला के दौरान दल्लीराजहरा की ओर से आने वाले भारी वाहन ग्राम हल्दी तिराहा से डायवर्सन होकर सुरगी खुटेरी होते हुए नेशनल हाईवे में निकल जायेगे।

ऽ अर्जुन्दा की ओर से आने वाले वाहन सुरगी चौक से डायवर्सन होकर खुटेरी नेशनल हाईवे में निकल जायेंगे।

ऽ राजनांदगांव से बालोद एवं दल्लीराजहरा की ओर जाने वाली भारी वाहन मोहारा बायपास से डायवर्सन होकर भारी वाहन डोंगरगांव, खुज्जी, जेवरतला से हेते बालोद निकल जायेगे। इसी प्रकार छोटे चारपहिया वाहन जंगलपुर, रामपुर, सिंगपुर चौक से होते हुए मेढ़ा, सोनेसरार, छुईखदान कमरतरा से बालोद रोड में निकल जायेगे।

ऽ मोहारा बायपास से डायवर्सन होकर मनकी खुटेरी, भर्रेगांव, आरला, मोखला होते हुए सुरगी, कुम्हालोरी मार्ग से गुण्डरदेही की ओर निकल जायेंगे।

ऽ मोहड़ से सिंगदई की ओर आने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

ऽ शहर की ओर से मोहारा मेला में आने वाले वाहनों का पार्किंग, पार्किंग नं. 1 नवनिर्मित समृद्धि कॉलोनी, पार्किंग नं. 02 वेयर हाउस, पार्किंग नं. 03, पार्किंग नं. 07 लक्ष्मी मार्केट में होगा।

ऽ मोहड़ की ओर से आने वाले वाहनें का पार्किंग, पार्किंग नं. 06 में होगा।

ऽ हल्दी की ओर से आने वाले वाहनों का पार्किंग, पार्किंग नं. 04 एवं 05 में होगा। हल्दी की ओर से आने वाले वाहनों का नदी पुल के पहले पार्किंग रहेगा।