म्युल अकाउंट खाता धारक पर थाना डोंगरगांव की कार्यवाही…..

डोंगरगांव । 15.06 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु.अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव, निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त म्युल एकांउट खाता धारक के खिलाफ कार्यवाही संबंधी दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं । विवेचना के दौरान आरोपी लोकेश कुमार पिता स्व0 द्वारका , उम्र 25 साल, पताः ग्राम कल्लुबंजारी , थाना छुरिया ,जिला राजनांदगांव, छ0ग0, का पता तलाश कर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन तैयार किया गया। मेमोरण्डम कथन में आरोपी ने बताया कि उनके साथी के द्वारा आज से लगभग 1 वर्ष पुर्व बैंक खाता फ्री में खुल रहा हैं कहकर उनके नाम पर बैंक खाता खुलया एवं खुलवाने के बाद उसे उस बैंक खाता को उनके द्वारा संचालित करने के नाम पर 1000 रूपये देना कहने पर आरोपी ने उसे बैंक खाता में उनका मोबाईल नंबर लिंक करवा कर बैंक संबंधित दस्तावेज , एटीएम , पास बुक सभी को अपने दोस्त को सौप देना बताया हैं। जिसमें अपराध से संबंधित धनराशि का आदान प्रदान किया जा रहा था। इस दौरान आरोपी के खिलाफ धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर बैंक से जानकारी प्राप्त किया गया। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।