
राजनांदगांव बसंतपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक व असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कडी के दौरान 02 अनावेदकगणोे के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मोबाईल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ आसाजिक तत्वो के द्वारा रानी सागर चौपाटी के पास हो हुडदंग कर रहे है, जिससे वहॉ पर उपस्थित लोगो के द्वारा समझाईश दिया गया। किन्तु वे लोग नही मान रहे है। पुलिस को सूचना प्राप्त होने उपरान्त निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में परिशांति कायम रखने हेतु टीम आवश्यक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उपरोक्त अनावेदकगणो द्वारा पुलिस को आते देखकर और भी आक्रोशित होकर हो हुल्लड करने लगे। उपरोक्त आरोपीणो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
नाम अनावेदकगण – 01. प्रवीण देवांगन पिता गणेश देवांगन उम्र 23 साल निवासी इंदिरा नगर थाना बसंतपुर राजनांदगांव थाना बसंतपुर।
02. धनंजय साहू पिता पंचराम साहू उम्र 18 साल निवासी इंदिरा नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 विनोद जाटव, आरक्षक प्रवीण मेश्राम एवं कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी की अहम भूमिका रही।