
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 7 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न स्तरों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया, एकल एवं समूह में रंगोली बना कर सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह(भा. पु. से), के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल, मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक मोहला श्रीमती नेहा पवार के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन एवं टीम द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के आयोजन में सामुदायिक भवन दशहरा मैदान मोहला में यातायात विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मोहला के शासकीय ITI कॉलेज, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, स्वर्गीय लाल श्याम शाह इंग्लिश मीडियम स्कूल, गांधी विद्या मंदिर, पी.एम. श्री, DNT पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ -चढ़ रंगोली प्रतियोगिता में सहभागिता दी और प्रतियोगिता का विषय सड़क सुरक्षा –जीवन रक्षा पर रंगोली बनाई गई जिसमें निर्णायकगण के निर्णय के अनुसार

📍कॉलेज ग्रुप में प्रथम गौरी ग्रुप (आईटीआई कॉलेज),
द्वितीय दामेश्वरी (आईटीआई कॉलेज), तृतीय हमेन्द्र (आईटीआई कॉलेज)
📍स्कूल ग्रुप में प्रथम ऋतिक ग्रुप सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय मोना मेश्राम सरस्वती शिशु मंदिर, तृतीय निखिल निषाद
📍एकल रंगोली में प्रथम सखीना मांडवी (शास.v कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय), द्वितीय स्थान अन्नन्या राजपूत ( पी.एम. श्री), एवं तृतीय स्थान डेविड (गांधी विद्या मंदिर) व आयशा शेख ( पी.एम. श्री) ने अपना स्थान बनाया और स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षकगण की उपस्थिति एवं सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न किया गया, यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी तथा दुर्घटना से बचने के लिए छोटी-छोटी सावधानियों को घर तक पहुंचाने के लिए छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाया गया। और छात्र-छात्राओं को यह भी बताया गया कि यातायात नियम का पालन करते हुए अपने पालकों को भी घर जाकर यातायात नियमों के बारे में बताएं एवं दुर्घटना से स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें।
साथ ही जिला मोहला के ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण भी दिया गया, सुरक्षित, एवं सावधानी से गाड़ी चलाये, और हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।
