रेत माफियाओं को संरक्षण देने को लेकर निखिल द्विवेदी ने अपने साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शांतिपूर्वक मौन धरना दिया…..

राजनंदगांव। बीते दिनों अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों पर रेत माफियाओं के द्वारा गोली मारकर कई ग्रामीणों को घायल करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा घटना में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तथा कुछ आरोपी आज भी कानून की गिरफ्त से बाहर है। जिसके विरोध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कांग्रेसी नेता निखिल द्विवेदी ने अपने साथियों के साथ पोस्टर लेकर शांतिपूर्वक मौन धरना दिया। जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी निखिल द्विवेदी सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।