
संस्कारधानी की पढ़ी लिखी जनता को पता है जल का महत्व-पिल्ले
राजनाँदगाँव । नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने कहा है कि संस्कारधानी की जनता को पानी के महत्व के बारे में अच्छी तरह से पता है। प्रशासन द्वारा विज्ञापनों में पानी बचाने को लेकर लाखों करोड़ों रुपये खर्च किया जाता रहा है। अब विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन और महापौर मधुसुदन यादव के नेतृत्व में जल का महत्व आम जनता को बताने रैली का आयोजन किया जा रहा है। जबकि पानी बचाओ महाअभियान का नाम देने वाले प्रशासन को क्षेत्र में हो रही जलापूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए पहले पर्याप्त स्टोरेज का प्रबंध करना चाहिए । इसके साथ ही आम जनता को पर्याप्त पानी देने के लिए उचित प्रबंध करना चाहिए।
आज जब नगर निगम क्षेत्र में दो दिन के अंतराल में एक दफे नल खुल रहा है, तब भी शहर की भोली भाली जनता ने बड़ी गंभीरता दिखाते हुए पानी के बून्द बून्द का समायोजन किया है, और निस्तारी की व्यवस्था कुओं और तालाबों से की है । उन्होंने आगे कहा कि संस्कारधानी की जनता पढ़ी लिखी और समझदार है । उन्होंने कहा कि खुद को ट्रिपल इंजन कहने वाली सरकार अपनी खामियों छुपाने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाले यहां काम नहीं आ पायेगा आम जनता को जल का महत्व बखूबी पता है।
आम जनता शासन – प्रशासन को पानी का पूरा टैक्स भुगतान कर रही है , इसके बाद भी आम जनता को पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है ‘ जबकि शासन – प्रशासन को पानी के लिए पर्याप्त स्टोरेज करने की आवश्यकता है। आज भी जनता नांदगांव जिले की एक मात्र जीवनदायनी नदी शिवनाथ के जरिए , दूसरे जिले से स्टोर पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर है।
आम जनता के पैसों से अमृत मिशन के तहत करोड़ो रूपये खर्च कर पाइप लाइन का जाल पूरे शहर और शहर के 30 किलोमीटर बाहर तक बिछाई गई है दुर्भाग्यवश उन पाइप लाइन में पानी नही पहुच पाया है , साथ हीं कई नई टंकियां बनाई गई जिसको भरने में भी कई प्रकार की तकनीकी कठिनाइयां है। आज भी आम जनता को पानी पिलाने में प्रशासन अक्षम है । साफ तौर से कहा जाए तो रैली निकालने की बजाए व्यवस्था दुरुस्त करने की ओर शासन-प्रशासन की पहली प्राथमिता होनी चाहिए।