राजनांदगांव 16 जून 2025। महापौर मधुसूदन यादव द्वारा 17 जून 2025 को सुबह 7.30 बजे आयुष योगा वेलनेस सेंटर आयुष पॉली क्लीनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव में लाईफ स्टाईल क्लीनिक का शुभारंभ किया जाएगा। लाईफ स्टाईल क्लीनिक के माध्यम से आयुर्वेद में लाईफ स्टाईल से होने वाले रोगों एवं आहार विहार, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की जानकारी प्रदान की जाएगी। क्लीनिक के माध्यम से समस्त रोगियों को खानपान, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की विस्तृत जानकारी रोगानुसार प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में कोमल सिंह राजपूत, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, पार्षद सुनील साहू, शिव वर्मा, श्रीमती श्रुति लोकेश जैन, नैना बाई तुरहटे उपस्थित रहेंगे।