वन्यप्राणी कोटरी का शिकार के प्रकरण में किया गया अपराध पंजीबद्ध, 4 आरोपियों को किया गया गरफ्तार…

राजनांदगांव 15 सितम्बर 2025। वन मंडल राजनांदगांव के वन परिक्षेत्र उत्तर बोरतलाव के उप वृत्त कोलारघाट के कक्ष क्रमांक 419 में रात्रिकालीन गश्ती दल द्वारा गश्त के दौरान मिसिया बाड़ा डोंगरगढ़ निवासी जय डेनियल, डोंगरगढ़ निवासी नील फ्रांसिंस, वार्ड नंबर 9 डोंगरगढ़ निवासी विशाला उर्फ इशान एवं कोलारघाट निवासी विश्वनाथ गोड़ द्वारा वन्यप्राणी कोटरी का शिकार के प्रकरण में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अपराधिक प्रकरण में संलिप्त चारों अपराधियों को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी डोंगरगढ़ के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement Carousel
>