
राजनांदगांव 11 अक्टूबर। बल्देवबाग एवं वर्धमान नगर में वार्ड विकास के लिए महापौर मधुसूदन यादव ने जनप्रनिधियो पार्षदों तथा वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्हानें कहा कि हमारे विधायक डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे की निधि एवं उनकी अनुशंसा तथा शासन द्वारा अधोसंरचना व शासन की विभिन्न योजना मद से स्वीकृत राशि से वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे है। विकास कार्य की कडी में वार्ड नं. 15 में 5 लाख रूपये की लागत से रोड एवं नाली निर्माण विधायक निधि अंतर्गत 3 लाख रूपये की लागत से मोती तालाब के पास सामुदायिक भवन, प्रभारी मंत्री की स्वीकृति अनुसार 5 लाख रूपये से गणेश मंदिर से तहसील कार्यालय तक सी.सी. रोड निर्माण तथा प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से ही 3.44 लाख रूपये की लागत से मखियार समाज सामुदायिक भवन निर्माण करने भूमिपूजन किया जा रहा है।
महापौर श्री यादव ने कहा कि इसी प्रकार वार्ड नं. 19 में वर्धमान नगर मंे 6.75 लाख रूपये की लागत से पेवर ब्लाक लगाने, 5 लाख रूपये से शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण करने, 6 लाख रूपये से शक्ति नगर में इंटरलाकिंग पाथवे निर्माण करने, पूनम कालोनी में 5.20 लाख रूपये की लागत से रोड निर्माण करने तथा विधायक निधि अंतर्गत 3 लाख की राशि से पूनम कालोनी शिव मंदिर के पास शेड लगाने भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्षदों की मांग अनुसार प्राथमिकता तय कर सभी वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे है, जो आने वाले समय में धरातल पर दिखेगा।
महापौर मधुसूदन यादव ने सर्व प्रथम बल्देव बाग में वार्ड पार्षद प्रमोद झंझाडे सहित सुनील बाजपेयी, रामराज यादव, प्रदीप ओवथनकर, अनिल चौहान, उषा गुप्ता, चंद्रिका यादव, रोहित यादव, धनंजय यादव की उपस्थिति में एवं वर्धमान नगर में छ.ग. अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामजी भारती,पूर्व नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य राजेश जैन रानू व शैकी बग्गा, वार्ड पार्षद श्रीमती रेखा पारख, पार्षद जैनम बैद, पार्षद प्रतिनिधि अभय पारख सहित रमेश वानकर, सुमित भाटिया, चंद्रकांत देव, राजीव कुरियाकोस, हरमीत चावला, गितेश वानकर, रितेश गौते की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में उप अभियंता तिलक राज धु्रव तथा वार्डवासी उपस्थित थे।