वार्ड नं. 28 में 52 लाख रूपये एवं वार्ड नं. 30 में 20 लाख रूपये से होगा विकास कार्य…..

सामुदायिक भवन, मंच एवं रोड नाली निर्माण के लिए दोनो वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने किया भूमिपूजन….

राजनांदगांव 2 अगस्त। हमारे कार्यकाल के प्रथम चरण में वार्डो में विकास कार्य कराने विधायक डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृति अनुसार शहर के 51 वार्डो में विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे है। विकास कार्य कडी में वार्ड नं. 28 मठपारा में एवं तालाब के पास 10-10 लाख रूपये की लागत से दो सामुदायिक भवन, 4.50 लाख रूपये की लागत से मंच निर्माण, मठपारा में 15 लाख रूपये की लागत से रोड एवं नाली निर्माण तथा पार्षद निधि से 3 लाख रूपये की लागत से चबुतरा व शेड निर्माण, इसी प्रकार वार्ड नं 30 कंचन बाग विश्वकर्मा मंदिर के पास 15 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, शिवनाथ कालोनी में 1.50 लाख रूपये की लागत से मंच निर्माण, शांति विजय कालोनी के पास महापौर निधि से 3.50 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य किया जाएगा। भूमिपूजन अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव ने उक्त बातो के अलावा कहा कि दोनो वार्ड में निर्माण कार्य कराने आज अलग अलग कार्यक्रम में पार्षदों एवं वार्डवासियो की उपस्थिति में भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य बहुत जल्द धरातल में दिखेगा और वार्डवासी इसका लाभ उठा सकेगे।

आज मठपारा एवं कंचन बाग में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य राजेन्द्र रानू जैन व डीलेश्वर प्रसाद साहू, वार्ड पार्षद शरद अमित कुशवाहा व चंद्रशेखर लश्करे, पूर्व पार्षद श्रीमती ओमकला कुशवाहा, विजय राय, शरद सिन्हा, गप्पू सोनकर, अरूण दामले व विट्ठल पटेल की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

Advertisement Carousel
>