वार्ड नं. 39 में 25 लाख रूपये की लागत से विकास कार्य कराने महापौर ने किया भूमिपूजन….

राजनांदगांव । वार्ड विकास की कडी में वार्ड नं. 39 मेें अधोसंरचना मद पर्यावरण उपकर निधि अंतर्गत 5 लाख रूपये की लागत से होमियोपैथीक औषधालय के पास शेड निर्माण एवं वाटर कुलर लगाने तथा 10 लाख रूपये की लागत से सागर पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के अलावा, अधोसंरचना मद अंतर्गत 10 लाख रूपये की लागत से हीरामोती लाईन मस्जिद रोड में सीमेंट कांक्रिटिंग करने व दुर्गा मंदिर से पठानपारा तक आर.सी.सी. नाली निर्माण के लिए महापौर मधुसूदन यादव ने निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सुनील साहू, डिलेश्वर साहू, वार्ड पार्षद रवि सिन्हा, पार्षद शिव वर्मा, हेमंत शेखर यादव, श्रीमती अमृता मोहन सिन्हा, पूर्व पार्षद विजय राय, अजय श्रीवास्तव, श्रीमती करूणा राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर गैती चलाकर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया। भूमिपूजन के पूर्व वार्ड के डाॅ. प्रीति बोरकर, महेन्द्र सिंह,रितेश देवांगन,रमेश सोनवानी, दीपक सिन्हा, संदीप निर्मलकर, गीतेश गुप्ता, संगीता शर्मा, मनोज ढीमर, अमितेश झा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

भूमिपूजन अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि विधायक डाॅ. रमन सिंह तथा सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा तथा शासन स्वीकृति अनुसार वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे है। इसी कडी में वार्ड नं. 39 में भवन, शेड एवं रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा, ताकि वार्डवासियो को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के विकास कार्य वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे है। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री आयुषी सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Advertisement Carousel
>