
रायपुर, 27 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड एवं सीजीटीए द्वारा सेंट्रल इंडियन कनेक्ट मार्केटप्लेस एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मंडल निरंतर कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ आज अपनी सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य और जनजातीय परंपराओं के कारण देश और दुनिया में एक विशेष पहचान बना रहा है। राज्य सरकार पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर रोजगार और निवेश के नए अवसर सृजित कर रही है।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सचिव रोहित यादव, आईएएस तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा आधुनिक पर्यटन ढांचे, निवेश मित्र वातावरण और स्थानीय समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा कि “विश्व पर्यटन दिवस हमें यह संदेश देता है कि पर्यटन सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा और मानवता को जोड़ने वाला माध्यम है। छत्तीसगढ़ में पर्यटन का भविष्य उज्ज्वल है और हम इसे राष्ट्रीय व वैश्विक मानचित्र पर अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन संभावनाओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ निवेशकों, ट्रैवल एजेंट्स और उद्योग प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था।