
राजनंदगांव 13 अक्टूबर। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत शराब कोचिया के प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जाने विशेष अभियान के तहत् मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी 01. उज्जवल रजक पिता सुरेश रजक उम्र 20 साल निवासी चौखडियापारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव 02. शरद अग्रवाल पिता जमुना प्रसाद अग्रवाल उम्र 54 साल निवासी फिरंतिन मंदिर के पास बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने से आरोपीगणो के कब्जे से पृथक-पृथक 18-18 पौवा देशी शराब कुल 36 पौवा देशी शराब जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्व अपराध क्रमांक 483/25 एवं 484/25 धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत् के तहत् प्रकरण दर्ज कर आरोपीगणो के विरूद्व से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर प्र.आर. राजेश परिहार, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, भुनेश्वर जायसी, फागू साहू एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।