
👉🏾आरोपी शराब तस्करी करने हेतु 04 स्कुटी को अलग-अलग थाना क्षेत्र से किया था चोरी।
👉🏾आरोपी से 04 नग स्कुटी एव कुल 55 पौवा देशी शराब को किया गया जप्त।
पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा जिले में लगातार चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं शराब परिवहन की रोकथाम के विरूद्ध अभियान के तहत दिनांक 23.05 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की एक व्यक्ति द्वारा रेवाडीह शराब भट्टी से जुपीटर वाहन क्रमांक सी.जी. 04 पी.के. 2068 में अधिक मात्रा में शराब बिक्री करने की नियत से शराब इकठ्ठा कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में हमराह स्टाफ समक्ष गवाहो के तस्दीक हेतु रवाना हुए । जो ज्यूपीटर वाहन क्रमांक सी.जी. 04 पी.के. 2068 का संदेही/चालक पुलिस को आते देखकर जुपीटर वाहन को तेज गति से चलाते हुए। ट्रान्सपोर्ट नगर चौक की ओर भागने लगा जिसका पीछा करने पर वह ट्रान्सपोर्ट नगर के साहु ट्रक बाडी के सामने संदेही अपने वाहन जुपीटर को छोडकर भाग गया। वाहन को गवाहो के समक्ष चेक करने पर एक प्लास्टिक बोरी मे 30 पौवा शोले प्लेन मदिरा होने से पंचनामा तैयार किया गया एवं वाहन चालक/संदेही का कृत्य धारा 34(2) आब.एक्ट का पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमंाक 240/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया। शराब एवं जुपीटर स्कुटी को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दौरान विवेचना गठित टीम को दिनांक 29.05.25 को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही/आरोपी प्रणय कुंजाम उर्फ पन्ने को उसके मूल निवास स्थान ग्राम सिंगदई से अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं उक्त अपराध में प्रयुक्त वाहन के अतिरिक्त अलग-अलग जगहो से 03 दो पहिया वाहनो को चोरी कर उसका उपयोग शराब परिवहन में करना बताये जाने पर आरोपी के बताये अनुसार 03 वाहनों एवम 25 पौवा देशी मदिरा को जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य का पाये जाने से आरोपी प्रणय कुंजाम उर्फ पन्ने पिता नील कुंजाम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सिंगदई वार्ड्र नंबर 50 हाल जमातपारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनंदगांवको दिनांक 29.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू,उप निरीक्षक हृदयशंकर पटेल, सउनि राजू मेश्राम, अश्वनी यदु आरक्षक राकेश ध्रुर्वे, राकेश ठावरे, फागु साहू की सराहनीय भूमिका रही।
