
राजनांदगांव । प्रार्थी अजय यदु पिता रामू यदु उम्र 32 साल निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 14.06.25 के रात्रि 10ः30 बजे चौक से अपने घर पैदल जा रहा था तभी आरोपी मुन्ना उर्फ मानश साहू इसके पास आकर इसे शराब पीने के पैसे की मांग करने लगा प्रार्थी द्वारा पैसा नही देने से आरोपी द्वारा अश्लील गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट कर जान से खतम करने की धमकी दिया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपी मुन्ना उर्फ मानश साहू को हिरासत में लेेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त एक नग डण्डा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।