शहर की लावण्या प्रभा सिंह को मिला शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान….

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शंकरपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती लावण्या प्रभा सिंह को 12 सितंबर को ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान’ से सम्मानित किया है। सम्मान समारोह BIT DURG मे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव एवं सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे।

सरकारी स्कूल में बच्चों की शिक्षा को लेकर श्रीमती लावण्या सदैव ही समर्पित एवं अनुशासित रही है। अपने लगभग 40 वर्षों के शिक्षण अनुभव में उन्होंने हज़ारों बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ जीवन में संस्कारो का महत्व बताया । गरीब बच्चों के प्राथमिक शिक्षा में श्रीमती लावण्या की हमेशा से रुचि रही । श्रीमती लावण्या ने स्लम एरिया के बच्चों का स्कूल में भर्ती करवाने एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने में विशेष परिश्रम किया।

शिक्षा के प्रति उनकी गंभीरता का ही परिणाम है कि आज उनके 2 बच्चे डॉक्टर है, पुत्र डॉ धनंजय सिंह ठाकुर चाइल्ड स्पेशलिस्ट और बिटिया डॉ पूनम सिंह एनेस्थीसियोलॉजिस्ट और ज्येष्ठ पुत्र जनार्दन सिंह सरकारी CSEB में इंजीनियर हैं। श्रीमती लावण्या ने स्वयं भी 3 विषयों में मास्टर्स किया है, श्रीमती लावण्या राजनांदगांव से शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान पाने वाली इस वर्ष अकेली शिक्षिका हैं। श्रीमती लावण्या पति विजय नारायण ठाकुर एवं सम्पूर्ण परिवार ने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया । श्रीमती लावण्या ने इस सम्मान का श्रेय अपने स्कूल के नन्हे नन्हे विद्यार्थियों को दिया है।

Advertisement Carousel
>