शहर में शांतिभंग होने की अंदेशा पर 02 व्यक्ति के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही….

राजनंदगांव 17 जुलाई। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसामाजिक तत्वों के खलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है। जिसके चलते पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रहे है। इसी अभियान के तहत 17 जुलाई को थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वाले 02 व्यक्ति के विरूद्ध संज्ञेय अपराध घटित होने की अंदेशा पर धारा- 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।

कार्यवाही किये गये अनावेदक में भारत खुंटी निवासी मोची पारा डोंगरगढ़ जो की आदतन अपराधी है तथा सुभाष चौरे पिता जोहन चौरे उम्र- 21 साल निवासी मोची पारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ.ग.