शादी का झांसा दे युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल….

जशपुर नगर 14 अक्टूबर। प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दे युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13.10.25 को थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक 20 वर्षीय पीड़ित युवती ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी,कि वह कॉलेज में बी ए की छात्रा है, व वर्तमान में कंप्यूटर का कोर्स भी कर रही है। 04.06.2024 में , वह पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत अपने ही गाँव में, अपनी रिश्ते की दीदी की शादी में आई हुई थी , इसी दौरान उसका आरोपी अमन लकड़ा, जो कि पीड़ित प्रार्थिया के गांव का ही रहने वाला है, के साथ थोड़ी बहुत, बातचीत होने लगी, बातचीत के दौरान ही, आरोपी अमन लकड़ा, के द्वारा, पीड़ित प्रार्थिया को बोला गया, कि वह उसे पसंद करता है, व शादी करना चाहता है, जिस पर पीड़ित प्रार्थिया  आरोपी अमन लकड़ा के झांसे में आ गई , उसी दिनांक को ही आरोपी अमन लकड़ा के द्वारा, प्रार्थिया के साथ, शादी का झांसा देकर, जबरन अनाचार किया गया, तब से लेकर 14.09.25 तक आरोपी अमन के द्वारा, समय- समय पर प्रार्थिया के साथ शादी का झांसा देकर, अनाचार किया जाता रहा है। प्रार्थिया के द्वारा, अब शादी हेतु कहने पर, शादी करने से मना कर रहा है।

   चूंकि मामला महिला संबंधित अपराध से संबंधित होने पर, पुलिस के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल आरोपी अमन लकड़ा हिरासत में ले लिया गया है।

   पुलिस की पूछताछ पर आरोपी अमन लकड़ा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

   मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक खिरोवती बेहरा, आरक्षक पदुम वर्मा, कमलेश्वर वर्मा व आशीषन टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement Carousel
>