
राजनांदगांव 26 अगस्त। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण मे अभियान चला स्टेट हाइवे राजनांदगांव खैरागढ़ मार्ग पर बैठे मवेशियों के मालिकों की पहचान कर कार्यवाही की गई। टेग नंबर का विश्लेषण कर दोषी पाए गए मवेशी मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
आम रोड मे बैठे पालतू जानवर मवेशियो के संबंध मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कार्यवाही मे 25.08.25 को एवं चौकी प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव दिशा निर्देश पर प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, आर. चंद्रकपुर आयाम के टीम गठीत कर इस अभियान में आम नागरिकों व गवाहो को साथ लेकर स्टेट हाइवे राजनांदगांव खैरागढ़ मार्ग पर कार्यवाही की गई अभियान के दौरान सड़क पर बैठे मवेशियों के मालिकों का टैग नंबर एनालिसिस कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। मवेशियों के संबंध में उपेक्षा पूर्ण आचरण कृत्य करते पाए जाने से जनसुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाए जाने पर निम्न मवेशी मालिकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया-
01. मनोज यादव पिता स्व. बन्नू लाल यादव उम्र 35 साल साकिन रमन बाजार चिखली।
02. चंद्रेशी राय पिता गरिबा दास उम्र 51 साल साकिन शीतला मंदिर के पारा चिखली।
दोनों के विरूद्ध धारा 291 बीएनएस के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही नागरिकों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।
राजनांदगांव पुलिस सभी मवेशी मालिकों एवं घुमंतू पशु पालकों से अपील करती है कि अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें। ऐसा करने से न केवल मवेशियों की सुरक्षा होगी बल्कि आम नागरिकों की जान-माल की रक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।