सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात नियमों का पालन कराने चलाया जा रहा सघन जांच अभियान….

राजनांदगांव 21 जनवरी 2026। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों का पालन के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले तथा बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनेे की आवश्यकता तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी जा रही है।