सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओ के हितग्राहियो का भौतिक सत्यापन…..

राजनांदगांव 8 सितम्बर। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं के हितग्राहियो का प्रतिवर्ष वार्षिक सत्यापन कराया जाता है। उक्त कार्य मैन्युअली होता रहा है, भारत सरकार के निर्देशानुसार अब आधार आधारित मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निकाय क्षेत्र के कुल 51 वार्डो में से 30 वार्डो के पेंशन हितग्राहियो का पेशन सत्यापन किया जा चुका है। शेष वार्डो के पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन करने शेष वार्डो मंे दिनांक 2 सितम्बर से 12 सितम्बर 2025 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के साथ साथ निगम कार्यालय के पेंशन शाखा में भी कार्यालयीन समय में सत्यापन किया जायेगा।

शेष वार्डो में शिविर के तहत 10 सितम्बर बुधवार को दिग्विजय वार्ड नं. 38 के लिए गंज पारा स्कूल में, हीरामोती वार्ड नं. 39 के लिए नागेश्वर मंदिर के पास आंगनबाडी भवन में व झुलेलाल वार्ड नं. 41 के लिए झुलेलाल भवन झुलेलाल में, 11 सितम्बर गुरूवार को गुरू गोविन्द सिंह वार्ड नं. 23 के लिए सिंधु धर्मशाला लालबाग में एवं सुभाष वार्ड नं. 26 व तिलक वार्ड नं. 27 के लिए कन्या प्राथमिक शाला भरकापारा में तथा 12 सितम्बर शुक्रवार को विवेकानंद वार्ड नं. 28 के लिए मठपारा सामुदायिक भवन में व संजय वार्ड नं. 32 के लिए सामुदायिक भवन लखोली में शिविर आयोजित किया गया है।

सत्यापन के संबंध में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि केन्द्रीय पेशन योजनाओं- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के हितग्राही वार्डो में आयोजित शिविर में सत्यापन कराकर पेंशन योजना का लाभ ले सकते है। इसके अलावा निगम कार्यालय के पेंशन शाखा में भी कार्यालयीन समय में सत्यापन करा सकते है।