सुनसान जगह पर मोबाईल छीनाझपटी करने वाले आरोपी को थाना लालबाग पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार……

राजनांदगांव । संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना लालबाग आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 15/06/25 को राज इंपीरियल से काम कर अपने मोटर सायकल से घर जा रहा था कि रेवाडीह बायपास रोड में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुनसान जगह मे प्रार्थी के सैमसंग मोबाईल कीमती 7000/रू. को उसके जेब से छीनाझपटी कर भाग गया था कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 314/25 धारा 304 बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान थाना प्रभारी निरी. राजेष कुमार साहू के नेतृत्व में दिनांक 06/07/25 को जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि ट्रांसपोर्ट नगर चौक में एक व्यक्ति चोरी का मोबाईल अपने पास रखा है कि सुचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी का एक व्यक्ति को पकडा एवं गवाहों के समक्ष आरोपी को चेक करने पर आरोपी के जींस पैट के जेब से एक सैमसंग मोबाईल मिला। मोबाईल रखने के संबंध में आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नही मिलने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के मोबाईल को जप्त कर प्रार्थी का कार्यपालन दण्डाधिकारी महोदय के समक्ष सिनाख्ती कार्यवाही किया गया जो प्रार्थी द्वारा आरोपी की पहचान करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. राजेष कुमार साहू, सउनि अष्विनी यदु, सउनि ईष्वर यादव, आर. राकेश ध्रुव, आर. राकेश ठावरे की भुमिका रही है।