
राजनांदगांव 13 जलाई। डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे कलेक्टर राजनांदगांव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेतराम नवरत्न की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत समस्त खंड साधन एवं विस्तार अधिकारी तथा सेक्टर पर्यवेक्षकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं कम उपलब्धि वाले सेक्टरों को विशेष ध्यान दिया गया तथा प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए l जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में डॉक्टर अल्पना लूनिया जिला आरसीएच नोडल अधिकारी जिला टीबी अधिकारी ,डॉ बी एल तुलावी जिला टीकाकरण अधिकारी, संदीप ताम्रकार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अखिलेश चोपड़ा जिला प्रबंधक डाटा डॉ स्नेहा जैन सलाहाकार ,डॉ पूजा मेश्राम शहरी कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिले के समस्त सलाहकार उपस्थित थे l राष्ट्रीय कार्यक्रमों मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, महामारी नियंत्रण, आईडीएसपी, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम , टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, आधार आधारित अटेंडेंस सिस्टम, वायरल हेपटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम सहित संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों / गतिविधियों एवं योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई l डॉक्टर नेतराम नवरत्न ने निर्देश दिए हैं की जननी सुरक्षा योजना एवं जन्म मृत्यु पंजीयन लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत निहित है जिसके तहत आवेदकों लाभ निश्चित समयावधि में प्रदाय किया जाए l विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं इसका भली-भांति से परिपालन समस्त स्तरों में हो l वर्षा ऋतु को देखते हुए विभिन्न संक्रामक रोगों की बढ़ोतरी आती है जिसका विशेष ध्यान रखा जाए ।सतत रूप से निगरानी एवं सूचना तंत्र को मजबूत रखें l समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक नियमित रूप से अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण करें एवं सपोर्टिव सुपरविजन के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यक्रमों में गुणवत्ता में सुधार लाएं l प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक बैठक में सेक्टर पर्यवेक्षकों से कार्यक्रमों की प्रगति के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करें एवं कम प्रगति वाले सेक्टर में कार्य योजना बनाकर अभियान के तौर पर प्रगति लाए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के संभागीय सर्विलांस अधिकारी एवं यूएनडीपी के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित टीकाकरण एवं यूविन कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गयी l आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली के तकनिकी पहलू पर भी प्रकाश डालकर प्रगति लाए जाने हेतु जानकारी दी गई l
