स्कूल में शिक्षकों की कमी : शिक्षक देने की मांग लेकर पहुंचे छात्रों को DEO ने धमकाया, बोले- जो करना है कर लो, नहीं करूंगा काम…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शिक्षकों की कमी से परेशान बच्चे सड़कों पर उतरने को आमदा हैं। अपने गांव से कलेक्टर कार्यालय तक प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ प्रशासन जहां युक्तियुक्तकरण के माध्यम से शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की बात कह रही है, वहीं छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन कुछ और ही बयां कर रही है।

ताजा मामला कसडोल विकासखंड के टुंड्रा स्कूल से आया है। यहां के छात्र एक बार फिर जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। बच्चे सीधे डीईओ कार्यालय पहुंचे और शिक्षक की मांग की। छात्रों का कहना है कि डीईओ ने उसे धमकाया और कहा कि मैं कुछ नहीं करुंगा, जो करना है कर लो। बच्चों ने शिक्षक की मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी है।

शिक्षकों कमी के कारण स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है। छात्रों का आरोप है कि पिछले सप्ताह जब उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में धरना दिया था, तब उन्हें शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जब वे दोबारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो डीईओ हिमांशु भारतीय ने उन्हें अपने केबिन में धमकाया और छात्रों से बदतमीजी की। जब तक विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं मिलेंगे तक वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाते रहेंगे।

Advertisement Carousel
>