स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में भारत वर्ष में 79 से 65 स्थान छलांग मारकर 14वॉं स्थान प्राप्त कर नगर को किया गौरान्वित…..

राजनांदगांव 17 जुलाई। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा पूरे देश भर के शहरों की स्वच्छता का आकलन करने के लिए प्रति वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के सर्वे में संस्कारधानी राजनांदगांव ने नगर के जनसंख्या के आधार पर 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या के केटेगरी में शहर को भारत में 14वॉ स्थान प्राप्त हुआ वही छत्तीसगढ के सभी जिलों में नगर को 6वॉ स्थान प्राप्त हुआ है। गत वर्ष के सर्वेक्षण में भारत में 79वॉ स्थान प्राप्त हुआ था, वही छत्तीसगढ में 7वॉ स्थान मिला था। इस प्रकार राजनांदगांव नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में भारत वर्ष में 79 से 65 स्थान छलांग मारकर 14वॉं स्थान प्राप्त कर नगर को गौरान्वित किया है। देश में 14 स्थान एवं प्रदेश में 6वॉ स्थान प्राप्त करने पर महापौर मधुसूदन यादव एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सभी सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदीयों, नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित शहर के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों एवं पत्रकार बंधुओ को बधाई देते हुए सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने, स्टार रैकिंग प्राप्त होने तथा ओडीएफ ++ का दर्जा मिलने पर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यो व पार्षदों ने भी सफाई मित्र व स्वच्छता दीदीयों सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी तथा नागरिको को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार का सहयोग स्वच्छता एवं नगर विकास में अपेक्षित है।

Advertisement Carousel
>