33 साल के युवक को कोबरा ने डसा, दिन रात एक कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बचाई जान….

राजनांदगांव।लखोली निवासी एक 33 वर्षीय युवक को कोबरा सांप ने डस दिया जिसे बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज में। भर्ती किया गया जहां पर डॉक्टरों की एक टीम ने लगातार आठ दिन तक मेहनत कर युवक  की जान बचाई है।

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार लखोली निवासी एक युवक को सोते हुए कोबरा प्रजाति के सांप ने काट लिया।जिसे बेहोशी की हालत में मरीज के परिजन लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे।जहां मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए। त्वरित रूप से वेंटिलेटर पर रखकर इलाज शुरू किया गया। मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अतुल देशकर के दिशानिर्देश में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर नवीन कुमार तिर्की, डॉक्टर प्रकाश खूंटे ने अपनी टीम के साथ इलाज शुरू किया। शुरू के दो दिनों तक मरीज बेहोश रहा और वेंटिलेटर पर ही रखा गया। तीसरे दिन मरीज को होश आया और आठ दिन बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गया है।

पसरा लगाकर चला रहा था परिवार

सर्पदंश से पीड़ित युवक सब्जी मंडी में पसरा लगाकर घर परिवार चला रहा था। गंभीर हालत के कारण मरीज के परिजन उम्मीद खो रहे थे। आखिरकार डॉक्टरों की मेहनत काम आई और मरीज की जान बचाई जा सकी।

बैगा गुनिया के चक्कर में न पड़े समय पर पहुंचाए अस्पताल- डॉ. प्रकाश खूंटे

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रकाश खूंटे का कहना है कि बारिश शुरू होते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है।इन हालातों में मरीजों को बैगा गुनिया के पास ले जाकर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े। मरीजों को सीधे अस्पताल पहुंचाए जहां पर समय पर उपचार मिलते ही सौ फीसदी ठीक किया जा सकता है।