48 घंटे से हो रही बारिश के बाद नदी -नालों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अलर्ट…..


राजनांदगांव । राजनांदगांव जिले में मानसून की सक्रियता बढ़ जाने के बाद से जिले में लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश के बाद नदी नालों का जलस्तर भी अब तेजी से बढ़ने लगा है। लगातार बारिश के बाद प्रशासन में पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और नदी नालों के आसपास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। विभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले में योग वर्षा 986.5 मिलीमीटर दर्ज हो चुकी है, जबकि कुल औसत वर्षा 140.9 मिलीमीटर दर्ज हुई है। 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद राजनांदगांव विकासखंड में सर्वाधिक 235.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। रिकॉर्ड बारिश होने से नदी नालों का जलस्तर भी अब तेजी से बढ़ने लगा है।
ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2025 से अब तक जिले के सभी 7 तहसीलों में 986.5 मिमी बारिश एवं औसत 140.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरगढ़ तहसील में 193.5 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 100.0 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 235.5 मिमी, घुमका तहसील में 172.5 मिमी, छुरिया तहसील में 94.6 मिमी, कुमरदा तहसील में 92.2 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 99.02 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक वर्षा राजनांदगांव तहसील में 235.4 मिमी दर्ज की गई है। 48 घंटे की लगातार हो रही बारिश के बाद नदी नालों का जलस्तर भी अब तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन के निर्देश पर नदी नालों के आसपास रहने वाले परिवारों को भी पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ठहरने की समझाइश भी दी जा रही है।
जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद जीवन दायिनी शिवनाथ नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है ऐसे में मुहावरा स्थित शिवनाथ नदी के आसपास रहने वाले परिवारों को भी पूरी तरह से सुरक्षित स्थान पर ठहरने की समझाइश दी जाने लगी है।
राजनांदगांव जिले से लेकर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी आदि स्थानों पर सर्वाधिक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। अभी भी सर्वाधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में जिला प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

Advertisement Carousel
>