
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी। पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी वाय. पी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, पुलिस अनविभागी अधिकारी अंबागढ़ चौकी प्रशांत सिंह पैकरा के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे जुआ खेलने और खिलने वालों के विरुद्ध धर पकड़ कार्रवाई मे खड़गांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04.07.2025 को मुखबिर से सूचना मिला l कि वार्ड नंबर 6 ग्राम कहडबड़ी में नसीर शेख के घर आंगन में कुछ व्यक्तियों के द्वारा ताश के 52 पत्तों से जुआ खेला जा रहा है l मुखबिर के बताए स्थान पर हमराह स्टाप के शासकीय वाहन से मय विवेचना कीट के रवाना होकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां जुआडीयान 1 कीरत राम निराला निवासी सोमाटोला 2 संदीप सोनकर निवासी दल्ली राजहरा 3 आकाश जायसवाल निवासी दल्ली राजहरा 4 वजीर मोहम्मद निवासी सोमाटोला 5 शेख नासिर निवास कहडबर, ताश के 52 पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए पाए गए तथा कुछ अन्य लोग पुलिस को देखकर घटनास्थल से फरार हो गए तथा मौके पर मिले 05 जुआडीयान के पास फड़ से नगदी रकम 28,910 रुपए, ताश के 52 पत्ते पुरानी इस्तेमाल मोबाइल फोन कीमती ₹30000 तथा एक चार पहिया वाहन सीजी 10 एपी 4314 स्विफ्ट डिजायर कार कीमती करीबन 5 लाख रुपए को जुआडीयानों से कुल जुमला कीमती रकम 5,58,910 को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया l आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध)अधिनियम 2022 की धारा 4, 4(क) ,5 का पाए जाने पर ही मौके पर सभी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना खड़गांव में अपराध क्रमांक 53/25 धारा 4, 4(क) ,5 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का अपराध आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l
