60 फीट खाई में गिरी ट्रक 6 की मौत, 4 की हालत गंभीर……

कवर्धा: कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत आगरपानी गांव के पास दर्दनाक घटना घटी। एक बोर गाड़ी अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। काफी गहराई में गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार जारी है।

शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने खाई में ट्रक देखा और कबीरधाम पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू चालू कर चार शवों को ट्रक के नीचे से निकाला तथा 2 गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले, जिन्हें कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ट्रक के नीचे और भी लोगों के दबे होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया, जिसके बाद चार और घायलों को ट्रक के नीचे से निकाला गया। तथा सभी को अस्पताल भेजा गया है। जहां इलाज के दौरान 2 और लोगों ने तोड़ दिया है।