70 साल की सास को बहू ने डण्डे एवं लोहे के पाईप से पीट-पीट कर, कर दी हत्या….

राजनांदगांव 17 अगस्त। पुराने घरेलू विवाद को लेकर कलयुगी बहू ने अपनी 70 साल की सास की डंडे एवं लोहे की रोड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपिया को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16.08.2025 को करीबन शाम 05ः00 बजे आरोपिया श्रीमती खोम बाई पटेल पति विक्रम पटेल उम्र- 54 साल निवासी ग्राम राका, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 अपने घर में थी, उसी समय उसकी सास श्रीमती बेद बाई पटेल पति लछन पटेल उम्र- 70 साल निवासी ग्राम राका थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0 जो करीबन 200 मीटर दूर अपने दुसरे बेटे पास रहती है, अपने हाथ में लकड़ी का डण्डा लेकर आरोपिया के घर आई, और आरेपिया को गंदी-गंदी गाली देने लगी तब आरोपिया अपने सास को गाली देने से मना की तो मृतिका बेद बाई आरोपिया के साथ झगड़ा करने लगी तब आरोपिया रोज-रोज का झगड़ा से मैं परेशान हो गई हूँ, मैं आज इस डोकरी को जान से मारकर खत्म कर देती हूँ सोंचकर अपनी सास बेद बाई के हाथ में रखे डण्डे को छीनकर उसके पीठ, हाथ, कमर में उसी डण्डा से ताबड़तोड़ मारपीट कर दी जिससे बेद बाई पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 405/2025 धारा- 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले थाना प्रभारी डोंगरगढ़ द्वारा अपने टीम के साथ आरोपिया खोम बाई पटेल का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार करते हुए बताई कि मृतिका बेद बाई पटेल उसे हमेशा गाली-गलौज करती थी एवं ताने मारती थी मृतिका के द्वारा दिए गए गाली-गलौज एवं तानों से तंग आकर जान से मारने की नियत से बांस के डण्डा एवं लोहे की फुकनी (पाईप) से मृतिका की पीठ, पेट, हाथ-पैर, कमर में मारकर चोंट पंहूचाई इन्ही चोटों से मृतिका की मृत्यु होना बताई। मृतिका से घटना में प्रयोग किए बांस के डण्डा एवं लोहे की फुकनी (पाईप) को जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उप निरीक्षक भुषण चन्द्राकर, सउनि तुलाराम बांक, विजय साहू, आरक्षक लीलाधर मण्डलोई एवं म0आर0- रोजलीन सामीयल का विशेष योगदान रहा।