शहर के 1114 आटो/ ई-रिक्शा को यातायात पुलिस द्वारा यूनिक नंबर किया जारी

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर नक्सल ऑपरेशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात निरीक्षक नवरतन कश्यप, उप निरीक्षक अनिल तिवारी एवं यातायात टीम द्वारा अब तक शहर के कुल 1114 आटो/ई-रिक्शा को यूनिक नंबर जारी किया गया है। यूनिक नंबर जारी करने का उद्देश्य यात्रियों के सुविधाओं के नजरियें से किया गया है। आटो/ई-रिक्शा में यात्रा करने वाले यात्रियों को वाहन का नंबर एवं कौन से वाहन है। के बारे मे जानकारी नही रहता है। यूनिक नंबर के माध्यम से उस वाहन के बारे मे आसानी से पता लगाया जा सकता है। साथ ही आम जनता को यूनिक नंबर के बारे में जानने जागरूक होना जरूरी है। कि जिस वाहन में यात्रा कर रहे है। उसका यूनिक नंबर क्या है एवं यूनिक नंबर देखकर ही टेम्पो, आटो, मैजिक एवं ई-रिक्शा में यात्रा करें। साथ ही सभी टेम्पो, आटो, मैजिक एवं ई-रिक्शा चालकों को हिदायत दिया गया कि सवारी बिठाने के पहले यात्रियों को अपने यूनिक नंबर से अवगत कराने पश्चात ही सवारी बिठाये। यात्रियों द्वारा अपना कीमती सामान वाहन में भूलने या किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना होने पर यूनिक नंबर के माध्यम से उस वाहन का सम्पूर्ण जानकारी यातायात कार्यालय से ली जा सकती है। जो आटो/ई-रिक्शा चालक यूनिक नंबर प्राप्त नही किए है। वे सभी शीघ्र ही यातायात कार्यालय से यूनिक नंबर प्राप्त करें। साथ ही यातायात नियमों का पालन करें।