
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से महज चार किमी दूरी पर स्थित मोहड़ में अवैध रेत उत्खनन को लेकर आज गोलीबारी हो गई है. जिसमें गांव के ही दो ग्रामीण घायल हो गए है. उपचार के लिए एक को जिला अस्पताल और दूसरे को मेडिकल कालेज राजनांदगांव में भर्ती किया गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने जहां पुलिस की गाड़ी को ही रोक दिया है. वहीं वार्ड पार्षद संजय रजक की अवैध रेत खनन में संलिप्तता पाए जाने का आरोप लगाते हुए उन्हें घेर कर रखा गया है. पुलिस सुरक्षित निकालने के लिए हाथ-पाव मार रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मोहड़ में आज दिनांक 11 जून 2025, बुधवार को घटना रात को आठ बजे उस समय घटी जब रेत माफिया की कई हाईवा रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे. ग्रामीणों ने जब उसका विरोध किया तो विवाद चालू हो गया है. बताया जाता है कि रेत माफिया के गुर्गे हथियारों से लेस थे. विवाद बढ़ता देख गुर्गों ने गोली चला दी. जिसके कारण घटना स्थल पर मौजूद जितेंद्र साहू आत्मज एवनदास साहू उम्र 32 वर्ष मोहड़, रोशन मंडावी पिता बेनुराम मंडावी को गोली लग गई. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है. बताया जाता है कि जितेंद्र साहू के सिर और रोशन मंडावी के गले के पास गोली लगी है. डाक्टरों ने जितेंद्र साहू को खतरे से बाहर बताया है. मंडावी की हालत खराब है, उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि इसके पहले रेत माफिया के गुर्गों ने कुछ ग्रामीणों की पिटाई भी की थी.
पुलिस की गाड़ी को घेरा, पार्षद को बनाया बंधक
राजनांदगांव शहर से लगे मोहड़ में रेत खनन को लेकर पहली बार गोली कांड हुआ है. नाराज ग्रामीणों ने पार्षद संजय रजक की भूमिका को संदिग्ध माना है और उन्हें बंधक बना लिया है. पुलिस की गाड़ी को भी ग्रामीणों ने घेर लिया है. किसी को बाहर नही आने- जाने दे रहे है. ग्रामीणों में गुस्सा है.