राष्ट्रीय समुद्रपारीय छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 30 जून तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 12 जून 2025। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों से राष्ट्रीय समुद्रपारीय छात्रवृत्ति योजना (एनओएस) के लिए 30 जून 2025 शाम 5.30 बजे तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है। राष्ट्रीय समुद्रपारीय छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विदेश में मास्टर, पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल अनुसंधान कार्यक्रमों में उच्च अध्ययन करने के लिए चुने गए छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति के लिए 20 स्लॉट निर्धारित है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय तक वेबसाईट http://overseas.tribal.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।