महाराष्ट्र के अवैध शराब तस्कर पर बड़ी कार्यवाही…

राजनांदगांव।पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं०चौकी वाय.पी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पिताम्बर पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं०चौकी ताजेश्वर दीवान , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नेहा पवार के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री परिवहन करने वालों के विरूद्ध धरपकड़ कार्यवाही की कड़ी में चौकी प्रभारी गणेश यादव एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहीम चलाकर 15.06 को आरोपी मिलिंद्र टेम्भुकर पिता स्व०  मोती राम टेम्भुकर उम्र 55 साल साकिन पिडकेपार थाना देवरी जिला गोदिया महाराष्ट्र तथा सुरेश सोरी पिता दिलीप सोरी उम्र 32 साल साकिन ग्राम साल्हे थाना कोटगुल जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र, संजय टेम्भुरर्णे पिता अंताराम टेम्भुरर्णे उम्र 31 साल ग्राम कोसमी-2 थाना कोटगुल जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू मंत्री का मोटर सायकिल में अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया। आरोपी मिलिंद टेम्भुकर के कब्जे से 100 पौवा देशी शराब महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक में 180 एम.एल कुल 18 लीटर कीमती 7 हजार रूपये घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल काले रंग की ग्लेमर हीरो कंपनी का जिसका रजिस्टेशन नम्बर एम.एच 35 ए.एस 6955 कीमती लगभग 60 हजार रूपये जुमला किमती 67 हजार रूपये, आरोपी सुरेश सोरी के कब्जे से 96 पौवा देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक में 180 एम.एल कुल 17.280 लीटर घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल काले नीले रंग की होण्डा सीडी आरोपी सुरेश सोरी के कब्जे से 96 पौवा देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक में 180 एमएल कुल 17.280 लीटर घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल काले नीले रंग की होण्डा सीडी 110 डीलक्स क० सी.जी 08 ए.यू. 9408 कीमती लगभग 40 हजार जुमला 46720 रूपये आरोपी संजय टेम्भुरर्णे के कब्जे से 96 पौवा देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक में 180 एमएल कुल 17.280 लीटर घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल लाल-काला रंग का हीरो कंपनी पैशन प्रो क० एम.एच 33 एल 3988 कीमती लगभग 30 हजार जुमला 36720 रूपये टोटल जुमला 1,50,440 (एक लाख पचास हजार चार सौ चालीस रूपये) बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया जाता है।

उक्त कार्यवाही में चौकी पाटनखास के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।