राजनांदगांव 17 जून 2025। जिला पंचायत राजनांदगांव में उपलब्ध टाटा सफारी सीजी 02-6683 वाहन के नीलामी हेतु भाव पत्र आमंत्रित किया गया है। वाहन के नीलामी हेतु निर्धारित न्यूनतम दर 50 हजार रूपए या उससे अधिक दर पर नीलामी हेतु 2 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे तक आवेदन के लिए रसीद शुल्क 500 रूपए एवं अपरान्ह 3 बजे तक बंद लिफाफा में निविदा पत्र कार्यालय जिला पंचायत राजनांदगांव के आवक-जावक शाखा कक्ष क्रमांक जी-6 में आमंत्रित किया गया है। प्रस्तुत निविदा को 2 जुलाई 2025 को ही शाम 4 बजे समिति के समक्ष खोला जाएगा। इच्छुक आवेदनकर्ता वाहन का अवलोकन जिला पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कर सकते है। इस संबंध संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जिन निविदाकारों ने पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किया था, वह कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर रसीद की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।