
राजनांदगांव। अवैध गंजे की बड़ी मात्रा के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं प्रकरण में एक अन्य महिला आरोपिया फरार है, जिसकी गिरफ्तारी शेष है।
पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना बसंतपुर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अवैध गांजा, शराब एवं नशीले पदार्थाे के बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 18.06.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई, कि बर्फानी मंदिर के सामने जी0ई0 रोड बस सर्विस के पास 01 व्यक्ति गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे है। कि सूचना की तस्दीकी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु हमराह स्टॉफ के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर पकड़े। नाम पता पूछने पर अपना नाम मिलन कुमार मोहबे पिता राजकुमार मोहबे उम्र 27 साल निवासी पुरानी कांशीराम नगर वार्ड नं0 39 शीतला मंदिर के पास तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर का रहने वाला बताया।
आरोपीें के पास रखे पीला रंग के प्लाटिक बोरी एवं एक पिस्ता ग्रीन रंग के सूटकेश एवं एक हरे रंग के सूटकेश के अंदर मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 34.750 कि0ग्रा0 किमती 3,50,000 हजार रूपये मिला जिसे आरोपियों के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो महिला के साथ रायपुर से पुणे मादक पदार्थ गांजा ले जाना स्वीकार किया। राजनांदगांव बर्फानी आश्रम के पास दूसरे बस का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबुत पाए जाने से मौके पर गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। मामले में एक अन्य महिला आरोपिया की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया है।
आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगॉव में दाखिल किया गया। आगे भी अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, सउनि. गोवर्धन देशमुख , प्र.आर. दीपक जायसवाल, म.प्र.आर. सीमा जैन, आरक्षक अतहर अली, जामिन्द्र वर्मा, एवं अन्य स्टााफ की सराहनीय भूमिका रही।