
राजनांदगांव ।पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व निर्देशन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमान दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में 12.06.2025 से 26.06.2025 तक ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ कार्यक्रम मनाए जाने के तारतम्य में 20.06.2025 को थाना गैंदाटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हैदलकोड़ो में जनप्रतिनिधि ग्राम सरपंच, पंच, ग्राम पटेल एवं उपस्थित ग्रामीणों के मध्य विभिन्न प्रकार के नशा से होने वाले समस्याएं एवं रोकथाम हेतु किये जाने वाले उपाय पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ अभिव्यक्ति मोबाइल एप्लीकेशन, साइबर सुरक्षा, यातायात के नियमों का पालन, गुड टच बेड टच के संबंध में आवश्यक जानकारी देकर जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सहायक उपनिरीक्षक मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक मोहित साहू, आरक्षक दुर्गेश साहू एवं वाहन चालक टुमन लाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।