फिर से पैर पसार रहा कोरोना वायरस शहर में बढते ही जा रहे कोरोना के मरीज….

राजनांदगांव। शहर में आज फिर एक कोरोना का मरीज मिला। पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज में उपचार के भर्ती इस मरीज को क्वारंटाईन कर दिया गया है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कन्हारपुरी निवासी 58 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को दमा होने की शिकायत पर इलाज के लिए गत 11 जून को पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर उसकी कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया। मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे अस्पताल परिसर में ही बने कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।