पौधाराेपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश….

राजनंदगांव। 29 जून 2025। शनिवार एवं रविवार को “नई सोच सामाजिक संस्था, ग्राम गिधवा” द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्राम गिधवा स्थित शीतला मंदिर तालाब के किनारे, मुक्तिधाम परिसर एवं गौठान क्षेत्र के आसपास संपन्न हुआ।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 55 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इनमें बरगद, पीपल, बादाम, गुलमोहर एवं बेल जैसे पौधे प्रमुख रूप से शामिल रहे। इन पौधों का चयन इस उद्देश्य से किया गया कि वे न केवल ग्राम की हरियाली बढ़ाएँ, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने और भविष्य में फल व छाया प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध हों।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के साथ-साथ ग्राम के नागरिकों, युवाओं एवं बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर श्रमदान किया और रोपित पौधों की सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं ली।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में बालाराम साहू, नरेश साहू, पुकेन्द्र साहू, यलसिंग वर्मा, राजकुमार साहू, लक्ष्मीनारायण, विपिन मूढ़ेल,  मुन्ना सेन, चंद्रभूषण साहू, प्रमोद साहू, पेमुराम साहू, हार्दिक साहू, लीलाधर साहू, थानसिंग साहू, नीलेश्वर साहू, केतन साहू, सुधीर, धनंजय साहू, लेमन, भरत, मिथलेश, ओमप्रकाश, मोटू, तुषार, मोनू, गुलशन, धर्मेंद्र, डिलेश्वर, बालेश्वर, वंश, चिरंजीव एवं शिवम शामिल रहे।

ग्रामवासियों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व पर्यावरणीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम ग्राम के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, हरित और स्वस्थ वातावरण की दिशा में एक सकारात्मक एवं अनुकरणीय प्रयास साबित होगा।