
अंबागढ़ चौकी प्रार्थी किताब सिंह पिता सधार सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सेमरबांधा थाना अं०चौकी जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी 03.07.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं मां दंतेश्वरी माता मंदिर समिती का अध्यक्ष हूं। दिनांक 02.07.2025 के सुबह मोहन पटेल के साथ माता जी का सेवा करने मंदिर गया था मंदिर पहुचने पर देखा कि मंदिर का ताला टुटा हुआ था मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मां महामाया एवं मां काली मंदिर का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था मंदिर में रखे दान पेटी का ताला भी दुटा हुआ था दान पेटी में रखे लगभग 6000/-रू0 को चोर शेख चांद पिता शेख रसूल वार्ड नं0 04 अंबागढ़ चौकी द्वारा चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर थाना अंबागढ़ चौकी में अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 305(ए), 331 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी वाय पी सिंह (भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी ताजेश्वर दीवान एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर के कुशल नेतृत्व में थाने की टीम गठित कर दिनांक 03/07/25 आरोपी को थान लाकर चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया। जिन्होने घटना कारित करना स्वीकार किया। चोरी शुदा नगदी रकम को पेश करने पर बजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दिनांक 07/03/25 को गिरफ्तारी कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना अं०चौकी पुलिस का विशेष योगदान रहा।
