राजनांदगांव। जिला प्रशासन, यूनिसेफ, सर्वहितम और अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के संयुक्त तत्वावधान में किशोर- किशोरियों के लिए “रूप नहीं गुण को देखो” परियोजना का जिला स्तरीय शुभारम्भ महापौर मधुसूदन यादव द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय शुभारम्भ के अवसर पर अलायंस के संभाग प्रमुख शरद श्रीवास्तव द्वारा स्वागत और एजेंडा निर्धारण एवं राज्य प्रमुख मनीष कश्यप द्वारा परियोजना का प्रस्तावना व्यक्त किया।
उड़ने के लिए गुब्बारे को रंग नहीं गैस की जरुरत होती है- मधुसूदन
इस विषय पर महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि गुब्बारे अपने रंग की वजह से ऊंचाइयों को नहीं छूते बल्कि उनके अंदर के गैस के कारण वो उड़ान भर पाते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रभाष सिंह बघेल ने कहा कि इस कार्यक्रम संचालन में शिक्षक, अभिभावक के साथ साथ समुदाय की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर ने बताया कि किशोरावस्था में शारीरिक बदलाव होते हैं और इस अवस्था के लिए कार्यक्रम बहुत ही लाभदायक साबित होगा। कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षकों द्वारा साथ ही पढ़ाई का कोना, आज क्या सीखा कार्यक्रम के बारे में पीपीटी और खेल के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर यूनिसेफ़ जशपुर के जिला समन्वयक तेज सारथी, यूनिसेफ राजनांदगांव की जिला समन्वयक दिव्या राजपूत, राजनांदगांव समन्वयक विनोद टेम्बुकर, अलायंस मेंबर गायत्री सिंह, सत्यमित्र शास्त्री, प्रोग्राम कंटेंट राइटर सौरभ सिंह, शिक्षा विभाग के शिक्षकगण, बिहान के मास्टर ट्रेनर, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता,पहल कार्यक्रम के कार्यकर्त्ता,कॉलेज छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।
