सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान 2025, स्वच्छता से जोडने निकाय क्षेत्र में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विभिन्न आयोजन…..

राजनांदगांव 8 जुलाई। मानसून की अवधि के दौरान होने वाले स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय उपायो का महत्व समझाते हुए भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण के आदेशानुसार 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक सफाई अपनाओ बीमारी भगाव अभियान आयोजित किया जाना है। निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम के लिए महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में रूप रेखा तैयार की गई है, जिसके तहत शासन निर्देशानुसार निगम सीमा क्षेत्र में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान से नागरिको को जोडने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

बीमारी भगाओ अभियान के संबंध में निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि शासन निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के प्रसंग पर सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान अंतर्गत नागरिक- जल जनित और वेक्टर जनित बीमारियो को फैलने तथा शहरी प्रशासन-डेगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, आदि जैसी बीमारियो का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक निवारण सफाई और उसे बढ़ावा देने वाले उपायो का ध्यान केन्द्रित कर रहा है, जिसके तहत स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ पडोस, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नालिया एवं जल निकाय तथा स्वच्छ सार्वजनिक स्थल विषय पर शहर में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक कार्यक्रम कराया जाना है।

शासन के निर्देशानुसार महापौर श्री यादव के निर्देश पर नगर निगम द्वारा तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम 1 जुलाई से आयोजित किया जा रहा है। आयुक्त ने बताया कि 1 से 6 जुलाई तक स्वच्छ हाथ स्वच्छ घर, स्वच्छ पडोस, स्वच्छ नालिया एवं जल निकाय के अलावा 7 जुलाई से 13 जुलाई तक स्वच्छ शौचालय, स्वच्छता ऐप, डस्टबिन के उपयोग का प्रचार प्रसार, 14 जुलाई से 20 जुलाई तक स्वच्छ सार्वजनिक स्थल, 21 जुलाई से 27 जुलाई तक सुरक्षित पेयजल, मोहल्ला समिति व कालोनियो में जन जागरूकता अभियान, सफाई मित्रो का हैल्थ चेकअप तथा 28 से 31 जुलाई तक विद्यालयो में स्वच्छता संबंधित प्रतियोगिताओ का आयोजन, निकाय अंतर्गत वृहद सफाई अभियान एवं प्लास्टिक बैन व सोर्स पर ही कचरा पृथकीकरण हेतु प्रचार प्रसार किया जायेगा।

महापौर एवं आयुक्त ने सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान में जुड़ने नागरिकों से की अपील…..
महापौर श्री यादव ने नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान का मूल उद्देश्य बरसात में होने वाले जल जनित एवं मौसमी बीमारी से बचने, सवधानी बरतने और स्वच्छता अपनाने नागरिको को अभियान से जोडना है। उन्होंने कहा कि जल जनित बीमारी से बचने नियमित रूप हाथ धोवे, स्वच्छ शौचालय की आदत डाले, नाली एवं आस पास कचरा न डाले, कुडे दान का इस्तेमाल को बढ़ावा देवे, घर के अंदर पानी जमा होने से रोके। उन्होंने कहा कि बिना जन भागीदारी के स्वच्छता अभियान सफल नही हो सकता। उन्होने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि अभियान में सहभागी बने और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करे। उन्होेने पार्षदो से भी अपील की है कि सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान से जुड निर्धारित कार्यक्रमों में सहभागी बन वार्डवासियो को भी अभियान से जोडे।

नगर निगम द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाव अभियान का शुभारंभ 1 जुलाई को ठा.प्यारेलाल स्कूल में विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर एवं हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित कर शुभारंभ किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों को जल जनित बीमारियो को फैलने से रोकने, मौसमी बीमारी डेगू, मलेरिया से बचने सावधानी बरतने, स्वच्छता अपनाने तथा अपने परिवार व आस पास के लोगो को सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान से जोडने प्रेरित किया गया। साथ ही सफाई मित्रो एवं स्वच्छता दीदीयो द्वारा घर घर जाकर गिला एवं सुखा कचरा घर में ही पृथककर अलग अलग देने , मौसमी बीमारी से बचने समाईस दी जा रही है तथा वार्डो में दवा का छिडकाव कर फागिंग किया जा रहा है। इसके अलावा तालाबो एवं शौचालयो की सफाई कर नागरिको को स्वच्छता अपनाने प्रेरित किया जा रहा है।

