आयुक्त विश्वकर्मा ने सब्जी एवं फल पसरा वालो की ली बैैठक…..

राजनांदगांव 12 जुलाई। शहर का वर्षो पुराना फल एवं सब्जी मार्केट गोल बाजार को साफ एवं व्यवस्थित रखने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने टाउन हाल सभागृह में फल एवं सब्जी विक्रताओ की बैठक आहुत की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा, बाजार विभाग की प्रभारी सदस्य श्रीमती केवरा राय, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी सदस्य श्रीमती वर्षा सिन्हा, पूर्व पार्षद शरद सिन्हा व विजय राय की उपस्थिति में व्यवस्थित पसरा लगाने, बाजार में साफ सफाई रखने, सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नही करने संबंधी विषयो पर फल व सब्जी विक्रेताओ से चर्चा की गई।

बैठक में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बाजार को कैसे व्यवस्थित करे इस संबंध में आज बैठक बुलाई गई है। गोल बाजार अस्त व्यस्त है, जिसे हमको मिलकर व्यवस्थित कराना है, इस संबंध में आप लोग अपना राय भी देगे। उन्होंने कहा कि रात में अनुपयोगी सब्जी जिसे पसरा के सामने ही फैक दिया जाता है, उसे मवेशी फैला देते है और गंदगी होती है। इसके लिए रात मंें 8 बजे गाडी लगाया जाएगा, जिसमें आप लोग अनुपयोगी फल सब्जी डालेगे। सब्जी विक्रेताओ ने कहा कि सुबह थोक मार्केट से सब्जी लाकर छटाई की जाती है, जिससे भी कचरा निकलता है, उसके लिए सुबह भी कचरा गाडी लगाया जाए। आयुक्त ने कहा कि सुबह भी 2 घण्टे गाडी लगाई जायेगी।

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि अपने पसरा एवं उसके आस पास साफ सफाई रखे, समान फैला कर न रखे, कई लोगो के द्वारा फैलाकर समान रखा जाता है जिससे सब्जी खरीदने जगह नही रहती साथ ही आने जाने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि कुछ फल विक्रेता बाजार प्रवेश स्थल के पास ही पसरा लगा देते है, जिससे आने जाने व पार्किंग में परेशानी होती है, ऐसे लोग पसरा बाजार के अंदर लगावे। उन्होने कहा कि हम सबका शहर है और शहर को साफ रखना हमारी महती जिम्मेदारी है। बाजार क्षेत्र शहर का मुख्य बिंदु होता है, इसलिए इसे साफ एवं व्यवस्थित रखना है।

फल सब्जी वालो के लिए शौचालय नही होने तथा मवेशी बाजार में घुसने से रोकने विषय पर आयुक्त ने कहा कि बाजार में सर्व सुविधायुक्त शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य प्रगति पर है, निर्माण होने से आप लोगो को सुविधा होगी, शौचालय को हमे साफ सुथरा रखना है। मवेशी घुसने रोकने के लिए आयुक्त ने कहा कि राजगामी विभाग से चर्चा कर गेट लगाने की कार्यवाही की जावेगी, मवेशी अंदर नही आने से बाजार साफ रहेगा।

आयुक्त ने फल सब्जी विक्रेताओ से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक झिल्ली पन्नी पर्यावरण संरक्षण में सबसे बड़ा बाधक है। शासन द्वारा भी इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है, उन्होंने कहा कि आप सब झिल्ली पन्नी का उपयोग न करे, झिल्ली पन्नी बेचने वालो से शासन माप दण्ड अनुसार पालिथिन देने कहे और आवश्यकता हो तो उसका उपयोग करे, साथ ही खरीददारो को थैला लेकर आने प्रेरित करे। सब्जी विक्रेताओ ने कहा कि कुछ घर वाले बच्चो को बिना थैला के सब्जी लेने भेज देते है और उन्हें झिल्ली में देना पडता है, इसे रोकने स्कूलो में झिल्ली पन्नी का उपयोग नही करने बच्चो को समझाई दी जाए तथा झिल्ली पन्नी का उपयोग नही करने मुनादी कराई जाए। आयुक्त ने कहा कि आप लोगो के सुझाव पर अमल किया जाएगा, निगम द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा ने कहा कि आप लोग अनुपयोगी फल सब्जी एकत्रित कर कचरा गाडी में ही डाले। प्लास्टिक से ज्यादा गंदगी फैलती है, उसका उपयोग न करे, स्वच्छता को बनाये रखने अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा की आप लोगो की सुविधा के लिए बैठक बुलाई गयी है, व्यवस्था सुधारने निगम को सहयोग करे। पूर्व पार्षद शरद सिन्हा ने कहा कि सुलभ के पास बचा सब्जी का कचरा न डाले, कचरा गाय फैलाती है, जिससे गंदगी फैलती है। उन्होंने कहा कि बाजार में प्रवेश के पास दुकान न लगावे, अंदर बने पसरा का उपयोग करे, स्टोर बनाकर उपयोग न करे।

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज बैठक में जो चर्चा हुई है उसको अमल में लाना है, बाजार को व्यवस्थित एवं साफ करने आप सबको सहयोग करना है। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पार्षद से या निगम में आकर सम्पर्क कर सकते है।